दूल्हे की कार व ट्रक में भिड़ंत दूल्हा समेत तीन जख्मी

आरा-बक्सर पथ के कारीसाथ के समीप हुआ हादसा घटना के बाद मुख्य मार्ग पर लगा जाम आरा : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम कारीसाथ के समीप दूल्हे की कार और एक ट्रक में भिड़ंत हो गयी, जिसमें दूल्हा समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जहां दूल्हे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 12:46 AM

आरा-बक्सर पथ के कारीसाथ के समीप हुआ हादसा

घटना के बाद मुख्य मार्ग पर लगा जाम
आरा : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम कारीसाथ के समीप दूल्हे की कार और एक ट्रक में भिड़ंत हो गयी, जिसमें दूल्हा समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जहां दूल्हे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बिहिया की तरफ से दूल्हे की कार आरा की ओर आ रही थी. इसी दौरान कारीसाथ के समीप तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी.
इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गयी. वहीं जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. देखते-ही-देखते सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप स्काॅर्पियो व बाइक के बीच हुई टक्कर में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव निवासी छोटेलाल जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसे भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version