15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीगंज में युवक की गोली मार कर हत्या

हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण मृतक के पिता के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज आरा-बक्सर पथ को किया जाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बार फिर घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब मृत युवक के घर से बरात जाने की तैयारी […]

हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

मृतक के पिता के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
आरा-बक्सर पथ को किया जाम
कानून व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बार फिर घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब मृत युवक के घर से बरात जाने की तैयारी चल रही थी. अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हाे गये.
आरा : आरा पूर्व की रंजिश में हथियार बंद नामजद लोगों ने घर में घुस कर एक युवक को गोलियों से भून डाला. घटना
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव की है. हत्या को अंजाम देने के बाद नामजद आरोपित हथियार लहराते हुए फरार हो गये. मृतक के घर से बरात जाने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. अचानक हुई गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व से गोधन महतो की दो कट्ठा जमीन को लेकर गांव के ही भरत महतो के साथ विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर न्यायालय में केस चल रहा है. बुधवार को गोधन महतो के भांजे मुन्ना कुमार की बरात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तुलसी हरिगांव जानेवाली थी. बरात की तैयारी घर में चल रही थी. इसी दौरान भरत महतो और कुंवर महतो अपने समर्थकों के साथ हथियार लहराते हुए घर में घुस कर रतन महतो को गोलियों से भून डाला,
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के पिता गोधन महतो के बयान पर भरत महतो, कुंवर महतो सहित आधे दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही सभी नामजद फरार हैं. हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और नामजदों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर उतर आये. आरा-बक्सर मुख्य पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. बाद में सदर एसडीपीओ संजय कुमार तथा गजराजगंज ओपी के दारोगा मोहन कुमार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें