वाहन की चपेट में आने से वृद्ध जख्मी
कोईलवर : थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक पर वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक के समीप कोईलवर की ओर से तेज गति आ रहे बाइक सवार […]
कोईलवर : थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक पर वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक के समीप कोईलवर की ओर से तेज गति आ रहे बाइक सवार ने स्थानीय निवासी 70 वर्षीय वृद्ध यमुना राय को धक्का मार दिया. गश्ती में निकली कोईलवर पुलिस के वाहन से जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाया गया.