23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से टकरायी बाइक, एक मरा

ईमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहां पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने के कारण बाइक पर सवार जगदीशपुर निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार की मौत हो गयी, जबकि धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जगदीशपुर/पीरो : शुक्रवार की शाम घर से बरात […]

ईमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहां पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने के कारण बाइक पर सवार जगदीशपुर निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार की मौत हो गयी, जबकि धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जगदीशपुर/पीरो : शुक्रवार की शाम घर से बरात के निकले युवक का शव शनिवार की सुबह जगदीशपुर पहुंचते ही कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया तथा मोहल्ले में मातमी सन्नाट पसर गया.

जानकारी के अनुसार जगदीशपुर वार्ड नं 7 निवासी कृष्ण गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से किसी करीबी के शादी समारोह में भाग लेने फुटहा मुक्ति गया था. बरात से रात्रि में लौटने के क्रम में लगभग 11:30 बजे रात्रि में फुटहा मुक्ति तथा पीरो मुख्य पथ पर बाइक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां इलाज के दौरान दीपक कुमार की मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक रमेंद्र कुमार को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इधर गांव में दीपक का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया और मातमी सन्नाटा पसर गया़

यात्री बस की चपेट में आकर बाइक सवार जख्मी : पीरो. हसनबाजार में शनिवार को एक यात्री बस की चपेट में आने के कारण बाइक सवार भरकुरिया गांव निवासी त्रिलोकी साह के पुत्र सन्नी कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गसे. बताया जाता है कि बाइक सवार सन्नी कुमार हसनबाजार से गुजर रहा था, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक यात्री बस ने बाइक में ठोकर मार दी. गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बिक्रमगंज पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें