बम धमाके में घायल चार लोगों को आइसीयू में किया गया शिफ्ट

सदर अस्पताल में इलाज की नहीं थी बेहतर व्यवस्था आरा : बम धमाके में घायल चार लोगों को सदर अस्पताल से हटा कर शहर के जिला जज के पास स्थित आर एल मेमोरियल अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भरती कराया गया है, जहां अब भी एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2016 9:10 AM
सदर अस्पताल में इलाज की नहीं थी बेहतर व्यवस्था
आरा : बम धमाके में घायल चार लोगों को सदर अस्पताल से हटा कर शहर के जिला जज के पास स्थित आर एल मेमोरियल अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भरती कराया गया है, जहां अब भी एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सदर अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल में भरती कराया है. बता दें कि बम धमाके की चपेट में आकर विजेंद्र कुमार, राजीव त्रिपाढ़ी, सन्नी कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार तथा महिला रीता चौधरी जख्मी हो गयी थीं. घायलों में तीन की हालत बेहतर बतायी जाती है. इस संबंध में डॉक्टर विजय गुप्ता एवं डॉ संगीता गुप्ता ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं और बम के कणों को शरीर से निकाल दिया गया है. विजेंद्र को किडनी में चोट और हिमोपेरीटोनियम के कारण इनकी हालत गंभीर बनी हुई है.