चरपोखरी़ : पंचायत के तीसरे चरण में सोमवार को प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया़ प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रखंड की कुल 59 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत डाला़ पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं पैट्रोलिंग व मजिस्ट्रेटों की तैनाती में मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया़ मतदान को लेकर मतदाताओं ने सुबह से सात बजे से लाइन में लग कर बूथों पर मत देना शुरू कर दिया.
प्रारंभ में मतदाताओं की काफी भीड़ के कारण लाइनों की लंबी कतारे बनी रहीं. धीरे-धीरे समय बीतने के साथ ही लाइनों में मतदाताओं की संख्या कम होती गयी़ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान कराया गया़ मतदान में महिला एवं पुरुष मतदाता लाइन में घंटों इंतजार करने के बाद मतदान किया.
महिला एवं बुजुर्गाें में भी मतदान के लिए काफी उत्साह देखा गया़ मतदान करने के लिए बुजुर्ग मतदाता भी विभिन्न साधनों से मतदान केंद्रों तक पहुंचे़ हालांकि दोपहर से शाम तक मतदान केंद्रों पर भीड़ नहीं देखी गयी़ चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर पूरे दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार व अन्य अधिकारी बूथ पर घूमते रहे़