7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

नाराजगी . देर से विद्यालय खुलने पर फूटा आक्रोश शिक्षा व्यवस्था में सुधार सरकार लाख दावे करे ले, लेकिन विद्यालयाें में शिक्षकों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है. इसी का परिणाम है विद्यालय देर से खुल रहे हैं. इससे छात्रों में आक्रोश है. देर से आनेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की […]

नाराजगी . देर से विद्यालय खुलने पर फूटा आक्रोश

शिक्षा व्यवस्था में सुधार सरकार लाख दावे करे ले, लेकिन विद्यालयाें में शिक्षकों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है. इसी का परिणाम है विद्यालय देर से खुल रहे हैं. इससे छात्रों में आक्रोश है.
देर से आनेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी : बीइओ
कोईलवर : शिक्षा विभाग के लाख कोशिशों के बाद भी सूबे की शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार का नाम नहीं है. प्रखंड कोईलवर के विद्यालयों में कहीं चापाकल खराब होने पर मिड दे मील बंद, तो कहीं शिक्षकों की मनमरजी से क्षेत्र के विद्यालयों में पठन- पाठन ठप हो गया है. जिसे लेकर छोटे-छोटे बच्चे अब हो हंगामा कर अपना आक्रोश जताने में लगे है. मंगलवार को प्रखंड की राजापुर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय, मानिकपुर में शिक्षकों के देर से आने के कारण गुस्साए छात्रों ने विद्यालय के गेट पर हो हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के मानिकपुर विद्यालय में शिक्षकों को देर से पहुंचने के कारण 6:30 बजे से चलनेवाला विद्यालय 8:30 बजे खुलता है, वहीं लगभग 10 बजे स्कूल में ताला लटक जाता है. जिसे लेकर आज विद्यालय के छात्रों ने गेट पर हो हंगामा किया. इसमें ‘देर से आना जल्दी जाना’ वाला गाना सटीक बैठता है. छात्रों की माने, तो विद्यालय में अधिसंख्य 8:30 बजे पहुचते हैं. 10 बजते ही उन्हें घर जाने की जल्दी हो जाती है.
शिक्षकों के देर से आने और जल्दी जाने के कारण विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों के अभिभावक भी इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियो से की, लेकिन शिक्षकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है. अभिभावकों की माने, तो शिक्षक कहते हैं जहां भी शिकायत करना है कर दो. छात्र बताते हैं कि आज हो- हंगामे के बाद भी एक तो शिक्षक देर से आये जिनमें एक महिला शिक्षक 10 बजे से पहले ही चली गयी. मालूम हो कि विद्यालय में आठ शिक्षक व 350 छात्र हैं. शिक्षकों की लेट- लतीफी के बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र कुमार से पूछने पर बताया कि देर से आनेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी और कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें