13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की मांग को लेकर महिलाएं उतरीं सड़क पर

सड़क पर आग लगा कर किया विरोध प्रदर्शन आरा : शिवगंज मुहल्ला वार्ड नंबर 23 की महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर मंगलवार को शहर की मुख्य सड़क पर आग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन और पीएचइडी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. महिलाओं ने आरोप लगाया कि लगभग एक माह […]

सड़क पर आग लगा कर किया विरोध प्रदर्शन

आरा : शिवगंज मुहल्ला वार्ड नंबर 23 की महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर मंगलवार को शहर की मुख्य सड़क पर आग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन और पीएचइडी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि लगभग एक माह पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. लेकिन अब तक हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया. महिलाओं ने कहा कि मार्च माह से ही हमलोगों के चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है. पानी की एक-एक बूंद के लिए हमलोग मुहताज हैं. लेकिन जिला प्रशासन और पीएचइडी द्वारा पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है.
पानी की कमी के कारण सुबह से लेकर रात तक की दिनचर्या गड़बड़ा गयी है. खाना बनाने से लेकर बच्चों के स्कूल जाने, कार्यालय जाने व कामधंधा आदि प्रभावित हो गये हैं. वार्ड नंबर 23 से होकर जाती है वार्ड 37 में पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन, फिर भी जोड़ा नहीं जाता. हमलोग गत माह से मांग करते हैं कि उसी पाइप से जोड़ कर हमलोगों के मुहल्ले में भी पेयजल आपूर्ति की जाये, लेकिन जिला प्रशासन और पीएचइडी कानों में तेल डाल कर सोया हुआ है.
महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो हमलोग इससे भी बड़ा कदम उठा सकते हैं. विरोध प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव को एक ज्ञापन भी सौपा है. इस कार्यक्रम में सोनी देवी, श्वेता कुमारी, अशोक कुमार, कुणाल कुमार, राधेश्याम गुप्ता, कृष्णा जी, दीपक सिन्हा समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें