अपहृत छात्र का शव मिला, सड़क जाम
बिहिया (आरा) : शाहपुर थाना क्षेत्र के कुड़वा महादेव मंदिर के पोखरे में मंगलवार की सुबह एक किशोर का शव मिला़ उसकी पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के रंदाडीह गांव निवासी नवमी भगत के पुत्र सौरभ कुमार (14 वर्ष) के रूप में की गयी़ इसके विरोध में शाहपुर नगर स्थित हाइ स्कूल के समीप आरा-बक्सर एनएच […]
बिहिया (आरा) : शाहपुर थाना क्षेत्र के कुड़वा महादेव मंदिर के पोखरे में मंगलवार की सुबह एक किशोर का शव मिला़ उसकी पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के रंदाडीह गांव निवासी नवमी भगत के पुत्र सौरभ कुमार (14 वर्ष) के रूप में की गयी़ इसके विरोध में शाहपुर नगर स्थित हाइ स्कूल के समीप आरा-बक्सर एनएच 84 को जाम कर दिया गया. जाम को लेकर सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ पुलिस के अनुसार, शिक्षक नवमी भगत का पुत्र सौरभ कुमार सोमवार की सुबह शाहपुर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था़ शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई. मंगलवार को उसकी लाश मिली़