पांच आरोपित गिरफ्तार
मॉल में बम विस्फोट : लंबू शर्मा ने बनायी थी योजना दो देसी बम, दो देसी पिस्तौल, छह कारतूस, एक बाइक, तीन मोबाइल व नकद बरामद आरा : जेल में बंद कुख्यात लंबू शर्मा ने शहर में और धमाके कर खौफ पैदा करने की साजिश की थी, जिसको भोजपुर पुलिस ने नाकाम कर दिया. दो […]
मॉल में बम विस्फोट : लंबू शर्मा ने बनायी थी योजना
दो देसी बम, दो देसी पिस्तौल, छह कारतूस, एक बाइक, तीन मोबाइल व नकद बरामद
आरा : जेल में बंद कुख्यात लंबू शर्मा ने शहर में और धमाके कर खौफ पैदा करने की साजिश की थी, जिसको भोजपुर पुलिस ने नाकाम कर दिया. दो माह पहले मंडल कारा में कृष्ण कुमार सिंह की मुलाकात लंबू शर्मा से हुई. इसके बाद लंबू शर्मा ने कृष्ण कुमार सिंह को बम बनाने का प्रशिक्षण दिया. जेल से रिहा होने के बाद कृष्ण कुमार सिंह ने साथियों के साथ मिल कर जिले के व्यवसायियों से लाखों रुपये रंगदारी की मांग की.
एनएस मॉल के प्रोपराइटर आलोक बेड़िया के मोबाइल पर फोन कर 40 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद विशाल कुमार ने मॉल में बम फेंक कर धमाका कर दिया. पुलिस को पहली सफलता तब मिली, जब नगर थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ से पुलिस ने कृष्ण कुमार सिंह, विशाल कुमार और मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो देशी कट्टा, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिहिया के साहेबटोला गांव में छापेमारी कर छोटू कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देशी बम भी बरामद हुआ. वहीं कोइलवर थाना क्षेत्र के कुबेरचक गांव से मिथिलेश पासवान के घर से भी एक बम बरामद किया गया.