माले समर्थक बंदियों का दो दिवसीय अनशन समाप्त

आरा़ : आरा मंडल कारा के माले समर्थक 20 बंदियों का दो दिवसीय अनशन समाप्त हुआ़ बता दें कि जेएनयू के छात्रों के आमरण अनशन के समर्थन में आरा मंडल कारा में माले समर्थक बंदियों ने दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की थी, जो बुधवार को समाप्त हुआ़ इस मौके पर माले समर्थक बंदी अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 3:04 AM

आरा़ : आरा मंडल कारा के माले समर्थक 20 बंदियों का दो दिवसीय अनशन समाप्त हुआ़ बता दें कि जेएनयू के छात्रों के आमरण अनशन के समर्थन में आरा मंडल कारा में माले समर्थक बंदियों ने दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की थी, जो बुधवार को समाप्त हुआ़ इस मौके पर माले समर्थक बंदी अजय मेहता ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर से राजद्रोह का मुकदमा वापस लेना होगा़

वहीं माले के युवा नेता मनोज मंजिल ने कहा कि सबसे पहले जो भाजपा संघ परिवार के इशारे पर जेएनयू प्रशासन ने उच्चस्तरीय कमेटी बनायी है, उसे जेएनयू प्रशासन खारिज करे़ भोजपुर की चिंटू कुमारी, आशुतोष कुमार, रामानागा, अनंत प्रकाश एवं कन्हैया सहित तमाम छात्र नेताओं पर से जुर्माना व निलंबन का फरमान जेएनयू प्रशासन वापस ले़

भूख हड़ताल पर बैठे बंदियों में मनोज मंजिल, चंद्रधन राय, वीरेंद्र पाल, अजय मेहता, शंकर साव, सोनाधारी यादव, उत्तम चौधरी, कामता मुसहर, दामोदर साव, मुकेश साव, गौतम साह, अनंत राम, पिंटू पासवान, हीरा लाल पाल, दिनेश महतो सहित कई बंदी शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version