मैजिक व बाइक की टक्कर में दो छात्र जख्मी

आरा-बक्सर पथ पर हुई दुर्घटना आरा : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर बुधवार को दोघरा पेट्रोल पंप के समीप मैजिक और बाइक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 3:06 AM

आरा-बक्सर पथ पर हुई दुर्घटना

आरा : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर बुधवार को दोघरा पेट्रोल पंप के समीप मैजिक और बाइक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए आरा रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बिहिया थाना क्षेत्र के मकदुमपुर गांव निवासी नंद गोपाल शर्मा के पुत्र हेमंत कुमार शर्मा और अर्जुन सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह अपने गांव बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान दोघरा मोड़ के समीप तेज गति से आ रही मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version