पीरो, तरारी व सहार में बनेगा खेल स्टेडियम

पीरो : पीरो के पड़ाव मैदान के अलावा तरारी अंतर्गत सिकरहटा हाइ स्कूल मैदान और सहार के एकवारी हाइ स्कूल मैदान में खेल स्टेडियम बनवाने का आश्वासन तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने दिया़ अमरूहां में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि इन तीनों स्थानों पर स्टेडियम का निर्माण कराये जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 4:19 AM

पीरो : पीरो के पड़ाव मैदान के अलावा तरारी अंतर्गत सिकरहटा हाइ स्कूल मैदान और सहार के एकवारी हाइ स्कूल मैदान में खेल स्टेडियम बनवाने का आश्वासन तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने दिया़ अमरूहां में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि इन तीनों स्थानों पर स्टेडियम का निर्माण कराये जाने के लिए उनकी ओर से खेल मंत्रालय को प्रस्ताव सौंप दिया गया है़

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव सौंपे जाने के बाद इस दिशा में मंत्रालय की ओर से कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है़ इसके बाद विधायक ने पंचायत चुनाव में अलग अलग पदों पर चुनाव लड़ रहे पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में जनसंपर्क अभियान भी चलाया़ इस क्रम में विधायक ने हसनबाजार, मोतीडीह, तेतरडीह समेत अन्य गांवों में जाकर लोगों से पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version