दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे गड्ढे
परेशानी. धरना- प्रदर्शन के बाद भी नहीं सुधरी सड़क की जर्जर हालत बिहिया : नगर स्थित बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड में ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यातायात सुचारु करने के लिए बनाये गये डायवर्सन रोड की हालत अपने निर्मांण के महज कुछ दिनों में ही बद से बदतर हो चुकी है़ डाकबंगला चौराहे से […]
परेशानी. धरना- प्रदर्शन के बाद भी नहीं सुधरी सड़क की जर्जर हालत
बिहिया : नगर स्थित बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड में ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यातायात सुचारु करने के लिए बनाये गये डायवर्सन रोड की हालत अपने निर्मांण के महज कुछ दिनों में ही बद से बदतर हो चुकी है़ डाकबंगला चौराहे से होकर निकाले गये डायवर्सन सड़क की हालत जगह-जगह बने गड्ढे व जलजमाव से इतनी खराब हो चुकी है कि उस रास्ते से निकलनेवाले हर वाहन चालक स्थानीय प्रशासन को कोसते हुए ही निकलते हैं.
वहीं फिनगी गांव के रास्ते से भी होकर जानेवाले डायवर्सन रोड में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ इन डायवर्सन रास्तों से होकर रोजाना ही सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं, फिर भीसड़क की जर्जर हालत ज्यों-कि-त्यों बनी हुई है़
धरना व प्रदर्शन के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति : डायवर्सन सड़क को बनाने को लेकर जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो के नेतृत्व में कई बार धरना-प्रदर्शन किया जा चुका है, जिस पर एसडीएम व ओवरब्रिज निर्माण एजेन्सी द्वारा सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया गया, फिर भी सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया़
क्या कहती हैं नगर अध्यक्ष : नगर पंचायत बिहिया की अध्यक्ष उर्मिला देवी ने बताया कि डायवर्सन रोड को बनाने के मामले को उनके द्वारा डीएम के समक्ष बैठक में उठाया गया है, जिस पर डीएम महोदय ने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है़
घट चुकी हैं कई दुर्घटनाएं
डायवर्सन रोड पर विगत एक से दो माह के अंदर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. डायवर्सन रोड पर जहां दो ओवरलोडेड ट्रक पलट चुके हैं, वहीं कई मोटरसाईिकल सवार और अन्य छोटे वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, जिसमें कई लोग चोटिल हो चुके हैं.
डाकबंगला के समीप स्थित डायवर्सन सड़क में बने गड्ढे, जलजमाव और कीचड़ में कई मोटरसाइकिल सवार गिरकर रोजाना चोटिल हो रहे हैं. एनएच 84 को एनएच 30 से जोड़नेवाले इस मार्ग से रोजाना ही वरीय प्रशासनिक अधिकारी गुजरते हैं फिर भी उनके ध्यान नहीं देने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है़