14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को ले बीडीओ ने की मैराथन बैठक

उदवंतनगर : मुख्यालय स्थित पलटू भवन में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो सिकंदर के नेतृत्व में चुनाव को लेकर मैराथन बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका ,पर्यवेक्षिका ,जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने हिस्सा लिया. बीडीओ ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा चुनाव कर्मियों के रहने, भोजन तथा मतदान केंद्रों पर […]

उदवंतनगर : मुख्यालय स्थित पलटू भवन में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो सिकंदर के नेतृत्व में चुनाव को लेकर मैराथन बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका ,पर्यवेक्षिका ,जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने हिस्सा लिया. बीडीओ ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा चुनाव कर्मियों के रहने,

भोजन तथा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा बहाल करने में सहयोग देने को कहा गया. बीडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को मतदान केंद्र पर मौजूद रहने का आदेश दिया गया तथा मतदानकर्मियों को भोजन का व्यवस्था करने को निर्देशित किया गया. इस मौके पर मौजूद जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने चुनाव के दौरान हर संभव शांति बहाल रखने में मदद करने तथा जागरूकता फैलाने में सहयोग की बात कही. बैठक में अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कविता रानी, पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी, प्रीति कुमारी, सुनिता कुमारी, रीता कुमारी सहित कई पर्यवेक्षकस्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

शांतिपूर्ण मतदान को ले क्यूआरटीम लगायी गयी
जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पांचवें चरण के मतदान को भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पीसीसीपी दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, क्यूआरटी टीम के साथ-साथ पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को लगाया गया है. वहीं अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी को वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में तैनाती सुनिश्चित की गयी है. मतदान के दौरान डीएम, एसपी, डीडीसी सहित सभी एसडीओ पूरे दिन क्षेत्र में ही कैंप करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें