चुनाव को ले बीडीओ ने की मैराथन बैठक
उदवंतनगर : मुख्यालय स्थित पलटू भवन में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो सिकंदर के नेतृत्व में चुनाव को लेकर मैराथन बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका ,पर्यवेक्षिका ,जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने हिस्सा लिया. बीडीओ ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा चुनाव कर्मियों के रहने, भोजन तथा मतदान केंद्रों पर […]
उदवंतनगर : मुख्यालय स्थित पलटू भवन में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो सिकंदर के नेतृत्व में चुनाव को लेकर मैराथन बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका ,पर्यवेक्षिका ,जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने हिस्सा लिया. बीडीओ ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा चुनाव कर्मियों के रहने,
भोजन तथा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा बहाल करने में सहयोग देने को कहा गया. बीडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को मतदान केंद्र पर मौजूद रहने का आदेश दिया गया तथा मतदानकर्मियों को भोजन का व्यवस्था करने को निर्देशित किया गया. इस मौके पर मौजूद जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने चुनाव के दौरान हर संभव शांति बहाल रखने में मदद करने तथा जागरूकता फैलाने में सहयोग की बात कही. बैठक में अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कविता रानी, पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी, प्रीति कुमारी, सुनिता कुमारी, रीता कुमारी सहित कई पर्यवेक्षकस्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.