भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए एकजुट होना जरूरी : सुदामा

पीरो : केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों तथा धनबल व बाहुबल को प्रश्रय देने की नीति के कारण पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार पूरी तरह हावी हो गया है़ पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए तरारी क्षेत्र की आमलोगों को एकजुट होना होगा़ उक्त बातें तरारी विधानसभा क्षेत्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 7:04 AM

पीरो : केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों तथा धनबल व बाहुबल को प्रश्रय देने की नीति के कारण पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार पूरी तरह हावी हो गया है़ पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए तरारी क्षेत्र की आमलोगों को एकजुट होना होगा़ उक्त बातें तरारी विधानसभा क्षेत्र से माले के विधायक सुदामा प्रसाद ने पार्टी समर्थित जिला पर्षद सदस्य पद के उम्मीदवारों के लिए आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही़ं

बागर, पनवारी, मोआप, विशुनपुरा, बिहटा, सिकरहटा, तरारी, सेदहां समेत कई अन्य स्थानों पर आयोजित सभाओं में बोलते हुए विधायक ने कहा कि आज पंचायतों में भ्रष्टाचार पूरी तरह हावी है़ इंदिरा आवास, पेंशन जैसी सुविधाओं को लाभ संपन्न और दबंग लोग उठा रहे हैं. जिन्हें इन सुविधाओं की जरूरत है, वे दर दर की ठोकरे खा रहे हैं. विधायक ने कहा कि पंचायतों से भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए लोगों को तरारी के विधानसभा चुनाव की तरह एकजुट होकर धनबल और बाहुबल के खिलाफ मतदान करना होगा़

उन्होंने कहा कि भाकपा माले शुरू से ही गरीब, मजदूर और लाचार लोगों की लड़ाई लड़ती आयी है़ अगर पंचायत चुनाव में भी लोगों का समर्थन भाकपा माले के उम्मीदवारों को मिला तो जिला पर्षद तथा प्रखंड स्तर पर गरीबों के अधिकार की लड़ाई और मजबूत होगी़ सभाओं में कृष्णा प्रसाद गुप्ता, कामता प्रसाद सिंह, रामबचन राम, जमाल अंसारी, ददन पासवान, फिदा हुसैन, सदरूद्दीन अंसारी और राजेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया़

Next Article

Exit mobile version