पीरो : सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा कला गांव में सोमवार की अहले सुबह एक नौ वर्षीया महादलित बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के आरोपित दारा पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित सिकरहटा कला निवासी केदार पासवान का पुत्र है.
आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पीड़ित बच्ची का पीरो अस्पताल में इलाज के बाद मेडिकल जांच के लिए उसे आरा भेजा गया है. इस मामले में पीड़िता की मां के बयान पर नामजद प्राथमिकी सिकरहटा थाने में दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात सिकरहटा कला गांव में गिरि बाबा के यहां आयी बरात में सिनेमा चल रहा था. पीड़ित बच्ची सिनेमा देखने के लिए वहां गयी हुई थी. सिनेमा देखने के दौरान बच्ची वहीं सो गयी. रात्रि करीब तीन बजे आरोपित युवक वहां पहुंचा और महादलित बच्ची को सोये अवस्था में ही उठा कर गांव में सुनसान जगह पर ले गया. वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में उसे छोड़ कर वहां से फरार हो गया.
सुबह करीब सात बजे पीड़ित बच्ची ने जब अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपनी मां को दी तब उसकी मां सिकरहटा थाने पहुंच कर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. डीएसपी चंदन पुरी ने भी सिकरहटा पहुंच कर मामले की तहकीकात की. सिकरहटा गांव के अलावा आसपास के गांवों के दर्जनों लोगों ने आरोपित को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है.