अब कौन पालेगा तीनों का परिवार
मृतकों के आश्रितों के सामने रोजी -रोटी की समस्या आन पड़ीआरा : सोमवार का दिन कुछ परिवार के लोगों के लिए काला दिन साबित हुआ. आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप अहले सुबह काल ने ऐसा कुचक्र रचा की देखते ही देखते कुछ ही पलों में तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में जान […]
मृतकों के आश्रितों के सामने रोजी -रोटी की समस्या आन पड़ी
आरा : सोमवार का दिन कुछ परिवार के लोगों के लिए काला दिन साबित हुआ. आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप अहले सुबह काल ने ऐसा कुचक्र रचा की देखते ही देखते कुछ ही पलों में तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में जान चली गयी. इस घटना में दर्जन भर लोग जख्मी हो गये.
घायलों में पांच की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप बैंड पार्टी के लोगों से खचाखच भरी सवारी गाड़ी में विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में मारे गये तीनों लोग गरीब परिवार से आते है और दूसरे के शादी समारोह में गा बजा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.
इस घटना के बाद इनके परिजनों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जब शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो उठा. अब मृतक के आश्रितों को यह समझ नहीं आ रहा था कि अब ये किनके सहारे अपने दिन को काटेंगे. मृतको में पीरो निवासी मो असलम, शिव मुनी मुसहर तथा तेलाढ़ गांव के सिद्धुराम शामिल है. सभी अपने घर के मुखिया थे.
सड़क दुर्घटनाओं पर ब्रेक नहीं
आरा-मोहनिया, आरा-सासाराम मुख्य पथ दिन प्रतिदिन सड़क हादसों का गवाह बनता जा रहा है. कई लोग असमय काल के गाल में समा गये व कितने अपंग बन गये हैं.
शराब व रफ्तार ले रही जान
इन मुख्य पथों पर शराब पीकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना भी दुर्घटना का मुख्य कारण है. लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं. इससे वाहनों पर चालक का संतुलन नहीं रह पाता है. नतीजा कहीं-न-कहीं दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. चालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी कर शराब पीकर वाहनों को चलाया जाता है. इससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
डॉक्टर से नोक-झोंक
जगदीशपुर : अनुमंडलीय अस्पताल में कुव्यवस्था और चिकित्सकों की लापरवाही उस समय देखने को मिली जब एनएच 30 पर नारायणपुर गांव के समीप ट्रक व सवारी गाड़ी में हुई सीधी टक्कर के बाद घायलों को स्थानीय लोगों तथा प्रशासन के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे विधायक भाई दिनेश ने घायलों की स्थिति देख डॉक्टरों को तत्काल समुचित इलाज करने की बात कही. इस पर डॉक्टर गुस्सा गये और उनके समर्थकों के साथ नोक झोंक करने लगे. यही नहीं डॉक्टरों ने अनुमंडल के वरीय पदाधिकारियों को भी नहीं बक्शा. घटना के बाद जैसे ही वरीय पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे कि चिकित्सकों का गुस्सा फूट पड़ा तथा अधिकारी के साथ उलझ गये.
बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया.