संसाधनों के लिए व्यवस्था में होगा सुधार
पीरो : मुख्यालय के नगर भवन में सोमवार को एसडीओ मनोज कुमार की देखरेख में शिक्षकों की बैठक की गयी. इसमें प्रखंड के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रतिनिधि शिक्षकों ने एसडीओ मनोज कुमार के समक्ष विद्यालयों में संसाधनों की कमी के कारण पठन-पाठन में आनेवाली समस्याओं को रखा. जिला प्रशासन को […]
पीरो : मुख्यालय के नगर भवन में सोमवार को एसडीओ मनोज कुमार की देखरेख में शिक्षकों की बैठक की गयी. इसमें प्रखंड के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रतिनिधि शिक्षकों ने एसडीओ मनोज कुमार के समक्ष विद्यालयों में संसाधनों की कमी के कारण पठन-पाठन में आनेवाली समस्याओं को रखा.
जिला प्रशासन को रिपोर्ट
एसडीओ ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता को लेकर एक रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज कर व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जायेगा. बैठक में शिक्षकों ने उपस्करों के अभाव, शिक्षकों की कमी और विद्यालय में मध्याह्न् भोजन सहित अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में शिक्षा समितियों के अनावश्यक दखल सहित कई अन्य समस्याएं रखीं.
पठन-पाठन बाधित
बैठक में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने कहा कि प्रखंड के अधिकतर स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी के कारण पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है.
खासकर नगर पंचायत क्षेत्र में अवस्थित कई स्कूलों में मात्र एक शिक्षक के सहारे पूरा स्कूल चल रहा है.
प्राथमिक विद्यालय भागलपुर, दुसाधीबधार, इब्राहीमपुर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय पीरो और प्राथमिक विद्यालय बलुआ टोला में केवल एक शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं. शिक्षकों ने पुस्तकों के अभाव के कारण पठन-पाठन के कार्य में हो रही परेशानी का मुद्दा भी उठाया. मध्याह्न्न भोजन और भवन निर्माण के कार्य में शिक्षा समितियों के अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण होने वाली परेशानी को वरीय अधिकारी के समक्ष रखते हुए शिक्षकों ने ठोस कदम उठाये जाने की मांग की.
मिला आश्वासन
शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के बाद एसडीओ ने सभी पहलुओं पर कारगर कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया. एसडीओ ने समय पर स्कूल का संचालन करने, मध्याह्न्न भोजन में मेनू का पालन किये जाने और लंबित भवन निर्माण के मामलों का त्वरित गति से निपटारा करने का निर्देश शिक्षकों को दिया.
बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामाधार यादव, डीडीओ परमात्मा पांडेय, संतोष कुमार, शत्रुधन प्रसाद, राजीव रंजन राय, जहांगीर खान और खुर्शीद आलम सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थ़े.