यूपी से पीकर आये शराब, तो बिहार में खैर नहीं

आरा : उतर प्रदेश से शराब पीकर बिहार आनेवाले लोगों की अब खैर नहीं है. पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर रविवार की देर रात आरा स्टेशन, शिवगंज तथा कई सार्वजनिक स्थानों पर ब्रेथ एनलाइजर से चेक किया गया. इसके लिए एसपी के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया है. इसमें प्रशिक्षु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:50 AM

आरा : उतर प्रदेश से शराब पीकर बिहार आनेवाले लोगों की अब खैर नहीं है. पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर रविवार की देर रात आरा स्टेशन, शिवगंज तथा कई सार्वजनिक स्थानों पर ब्रेथ एनलाइजर से चेक किया गया. इसके लिए एसपी के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया है. इसमें प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही तथा नवादा थानाध्यक्ष संजय शंकर ने अलग-अलग जगहों पर ब्रेथ एनलाइजर की सहायता से शराब पीकर आनेवाले लोगों की जांच की गयी.

शराबियों की जांच करने के लिए पुलिस को मिले पांच ब्रेथ एनलाइजर
ब्रेथ एनलाइजर की सहायता से पुलिस शराब पीकर आनेवाले लोगों की जांच करेगी. पुलिस ब्रेथ एनलाइजर में लगी पाइप से फूंकने को कहती है. अगर आप शराब पीये हैं, तो उसमें अल्कोहल बतायेगा. अल्कोहल की मात्रा 30 एमएल से ज्यादा होगी, तो पुलिस आपको गिरफ्तार कर जेल भेज देगी. इस संबंध में प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर ने बताया कि इसी तरह यह अभियान चलता रहेगा, ताकि उतर प्रदेश से शराब पीकर आने की लोग हिम्मत नहीं करें.

Next Article

Exit mobile version