22 लोगों को किया गिरफ्तार

कामयाबी . लॉटरी के गोरखधंधे का पुलिस ने किया खुलासा गिरफ्तार लोगों में दो पटना के 19 लोगों को बेल बांड भरवा कर छोड़ा गया, तीन भेजे गये जेल कई दिनों से चल रहा था गोरखधंधा आरा : भोजपुर पुलिस के लिए मंगलवार का दिन उपलब्धियों भरा रहा. एसपी के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 5:47 AM

कामयाबी . लॉटरी के गोरखधंधे का पुलिस ने किया खुलासा

गिरफ्तार लोगों में दो पटना के
19 लोगों को बेल बांड भरवा कर छोड़ा गया, तीन भेजे गये जेल
कई दिनों से चल रहा था गोरखधंधा
आरा : भोजपुर पुलिस के लिए मंगलवार का दिन उपलब्धियों भरा रहा. एसपी के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में छापेमारी कर लॉटरी के गोरखधंधे का खुलासा किया. छापेमारी के दौरान पटना के दो धंधेबाज समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट और रुपये बरामद किये गये. गिरफ्तार 19 लोगों को बेल बांड भरवा कर थाने से ही छोड़ दिया गया. जबकि रौजा निवासी गौरी शंकर, पटना के खगौल निवासी अरशद अली तथा फुलवारीशरीफ के परवेज को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि रौजा मुहल्ले में लॉटरी का कारोबार चोरी-छिपे चलाया जा रहा है.
सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
इसके बाद रौजा मुहल्ला स्थित एक घर में छापेमारी की गयी. जहां से लॉटरी के कारोबार में शामिल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं लॉटरी तथा रुपये भी बरामद किये गये. पुलिस कारोबारियों से पूछताछ कर धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एकाएक पुलिस द्वारा रौजा मुहल्ले में हुई छापेमारी से लोग आश्चर्यचकित हो गये.
गोरखधंधे के पीछे शामिल लोग होंगे बेनकाब
लॉटरी के धंधे में कई लोग शामिल हैं. अनुसंधान बाधित न हो, इसके लिए पुलिस कुछ भी बताने से अभी इनकार रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस धंधे के पीछे कई सफेदपोश लोग शामिल हैं. जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version