41 लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि उनके खाते में भेजी गयी
कोइलवर : नगर पंचायत, कोइलवर में 176 लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए कार्यालय से आदेश निर्गत कर दिया गया है़ वहीं चिह्नित 65 लाभुकों को उनके आरटीजीएस के खाते में सात हजार, पांच सौ रुपये की राशि भेज दी गयी है. जबकि 41 लाभुकों को दूसरी किस्त भी उनके खाते में भेजी गयी है़ […]
कोइलवर : नगर पंचायत, कोइलवर में 176 लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए कार्यालय से आदेश निर्गत कर दिया गया है़ वहीं चिह्नित 65 लाभुकों को उनके आरटीजीएस के खाते में सात हजार, पांच सौ रुपये की राशि भेज दी गयी है. जबकि 41 लाभुकों को दूसरी किस्त भी उनके खाते में भेजी गयी है़ इसकी जानकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विजय नारायण पाठक ने दी़ मालूम हो कि नगर पंचायत, कोइलवर में चिह्नित लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपये की अनुदान राशि मुहैया करायी जाती है़ निर्माण किस्त कार्य शुरू कराये जाने के बाद साढ़े सात हजार पहली बार व उसके बाद दूसरी किस्त दी जाती है़