प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या
पुलिस ने ससुर समेत दो को लिया हिरासत में मायके के लोगों ने लगाया हत्या करने का आरोप आरा : प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली़ घटना नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव की है़ पुलिस ने विवाहिता के शव को बरामद कर लिया है़ वहीं विवाहिता […]
पुलिस ने ससुर समेत दो को लिया हिरासत में
मायके के लोगों ने लगाया हत्या करने का आरोप
आरा : प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली़ घटना नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव की है़ पुलिस ने विवाहिता के शव को बरामद कर लिया है़ वहीं विवाहिता के मायके के लोगों ने हत्या करने का आरोप ससुराल के लोगों पर लगाया है़ पुलिस इस मामले में ससुर वीर मंगल तिवारी और नंदोइ को हिरासत में लिया है़, जिनसे पूछताछ की जा रही है़ इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शादी के बाद से ही रानी देवी को ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ितत किया जा रहा था़ इसको लेकर आये दिन विवाद होते रहता था़
इसको लेकर दीपक तिवारी की पत्नी रानी देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली़ इधर, मृतका के मायके के लोगों ने ससुराल के लोगों पर हत्या करने की बात कही है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि विवाहिता की मौत जहर खाने से हुई है या हत्या के पीछे कोई और मामला है़ फिल्हाल पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ कर रही है़ वहीं महिला के पति की भी गिरफ्तारी को लेकर जुटी हुई है़