शाहपुर में लगी आग 36 घर जल कर राख
अफरातफरी . चूल्हे से निकली चिनगारी ने मचाया तांडव खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी ने आग का रूप लेकर तांडव मचाया, जिसकी चपेट में आकर 36 से ज्यादा घर जल कर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास के […]
अफरातफरी . चूल्हे से निकली चिनगारी ने मचाया तांडव
खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी ने आग का रूप लेकर तांडव मचाया, जिसकी चपेट में आकर 36 से ज्यादा घर जल कर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. शाहपुर थाना क्षेत्र के जवइनियां गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से अफरातफरी मच गयी. जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागने लगे. देखते-ही-देखते उनकी आंखों के सामने उनके आशियाने और घर में रखे सामान जल गये. वहीं तीन मवेशियों की मौत हो गयी़
आरा/शाहपुर : खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी ने आग का रूप लेकर तांडव मचाया, जिसकी चपेट में आकर 36 से ज्यादा घर जल कर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. शाहपुर थाना क्षेत्र के जवइनियां गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से अफरातफरी मच गयी. जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागने लगे.
देखते-ही-देखते उनकी आंखों के सामने उनके आशियाने और घर में रखे सामान जल गये. वहीं तीन मवेशियों की मौत हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया़ साथ ही क्षतिपूर्ति आकलन को लेकर राजस्व कर्मचारी को मुआयना करने का निर्देश दिया.
क्षतिपूर्ति का मुआयना कर बांटी जायेगी राशि: अगलगी की घटना के बाद शाहपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जहां राजस्व कर्मचारी को पीड़ित परिवारों के जले सामान के आकलन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों के बीच सहायता राशि का वितरण किया जायेगा. इस घटना के बाद लोग खुले आसमान में के नीचे आ गये हैं.
अगलगी में लाखों का सामान जल कर राख : बिहिया़ नगर के जज बाजार स्थित एक दुकान में बुधवार की रात अचानक आग लगने की घटना में लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया़
अगलगी का कारण शार्ट-सर्किट होना बताया जाता है़ जानकारी के अनुसार आनंद प्रसाद केशरी की सुधा डेयरी की दुकान में अचानक आग लग गयी़ आग लगने पर आसपास के स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, परंतु तब तक दुकान में रखा फ्रिज, दूध समेत अन्य सभी सामान जल कर राख हो गया़ घटना को लेकर अफरातफरी मची रही़
अगलगी में झोपड़ीनुमा सात घर जले: बिहिया़ शाहपुर प्रखंड के सुहिया गांव में गुरुवार को अगलगी की घटना में सात लोगों के झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये़ घटना में दो मवेशियों के भी बुरी तरह से झुलस जाने की बात बतायी जा रही है़
जानकारी के अनुसार घटना में बड़क चौधरी, जीतेंद्र चौधरी, कृष्णा चौधरी, जीतन चौधरी, लालबुटन चौधरी, छोटक चौधरी व नंदजी चौधरी के घर जल गये़ घटना को लेकर गांव में अफरातफरी मची रही़
लाखों की संपति हुई खाक, तीन मवेशियों की जल कर मौत
ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू, घटनास्थल पर पहुंचे सीओ
देखते-ही-देखते लोगों के आशियाने व घर में रखे सारे सामान जल गये
अगलगी की घटना में इनलोगों के जले घर
शाहपुर प्रखंड के बहोरनपुर ओपी के जवइनियां गांव में अगलगी की घटना में देवंती कुंवर, दिनेश पासवान, विष्णु दयाल पासवान,भुटूर पासवान, गिरिनिया देवी, मोहन पासवान, उर्मिला देवी, इनर पासवान, देवंती देवी, अशोक पासवान, श्रीराम पासवान तथा जनार्दन पासवान सहित करीब 36 परिवारों के घर जल गये.
खाना बनाने के दौरान यह घटना घटित हुई़ सबसे पहले देवंती कुंवर के घर को आग ले अपनी चपेट में लिया़ इसके बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया.