वार्ड सभा आयोजित कर वार्ड आयुक्त ने जनसमस्याओं को सुना
आरा : वार्ड नंबर 45 के वार्ड आयुक्त अमरेंद्र कुमार द्वारा रविवार को गोढना रोड स्थित अपने आवास पर वार्ड सभा आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण का निबटारा भी किया गया. वार्ड सभा में को-आॅपरेटिव कॉलोनी के अरुण सिंह ने कहा कि एक तरफ जल संकट से पूरा शहर जूझ […]
आरा : वार्ड नंबर 45 के वार्ड आयुक्त अमरेंद्र कुमार द्वारा रविवार को गोढना रोड स्थित अपने आवास पर वार्ड सभा आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण का निबटारा भी किया गया. वार्ड सभा में को-आॅपरेटिव कॉलोनी के अरुण सिंह ने कहा कि एक तरफ जल संकट से पूरा शहर जूझ रहा है, वहीं गोढना रोड से गुजरनेवाला पेयजल आपूर्ति पाइप में महीनों से लीकेज होने के कारण हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बरबाद हो रहा है. लीकेज को ठीक को करने के लिए पीएचइडी को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक ठीक नहीं हुआ.
यही नहीं बहनेवाले पानी से सड़कों पर कीचड़ जमा रहता है, जिससे आने-जाने में काफी असुविधा होती है.
इस पर वार्ड पार्षद अमरेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा एक सप्ताह के अंदर ठीक नहीं किया गया, तो सड़क जाम किया जायेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगले बोर्ड की बैठक में इसे प्रमुखता से उठायेंगे और बोर्ड की बैठक को चलने नहीं देंगे. बहिरो मुहल्ला के सभा यादव ने अपनी समस्या में कहा कि नगर निगम द्वारा तीन महीने बाद भी हमारी गली की निमार्णाधीन सड़क अधूरी है.
इस पर वार्ड पार्षद ने कहा कि इस संबंध में मुख्य अभियंता से बात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के अंदर शेष कार्य को पूर्ण कर दिया जायेगा. अगर इसके बाद कार्य पूर्ण नहीं होगा, तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही मुहल्लावासियों की सहमति से कुछ नयी योजनाओं का चयन किया गया और उसके क्रियान्वयन के लिए आश्वास्त किया गया.
इस अवसर पर वार्ड सभा में जयराम राय, गणेश यादव, गोपाल कुमार, कृष्णा यादव, बाबू राम, रामधारी पासवान, मुखिया राम, बुटन साह, पिंटू चंद्रवंशी, जितेंद्र पासवान, शांति देवी, सुरेंद्र शर्मा, मनोज सिंह, कामेश्वर नाथ पाठक, बीरेंद्र कुमार पासवान, नागेंद्र पासवान, राम कुमार, विशाल कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.