15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी गुमटी के पावर सब स्टेशन से जल्द होगी विद्युत आपूर्ति शुरू : कार्यपालक अभियंता

चक्रवात के बाद सभी फीडरों में आपूर्ति हुई सुचारु रूप से शुरू आरा : फीडर नंबर एक और दो के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. महज एक सप्ताह के अंदर ही लो-वोल्टेज की समस्याओं से निजात मिलेगी. पूर्वी गुमटी स्थित पावर सब-स्टेशन से जल्द ही सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति शुरू हो […]

चक्रवात के बाद सभी फीडरों में आपूर्ति हुई सुचारु रूप से शुरू

आरा : फीडर नंबर एक और दो के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. महज एक सप्ताह के अंदर ही लो-वोल्टेज की समस्याओं से निजात मिलेगी. पूर्वी गुमटी स्थित पावर सब-स्टेशन से जल्द ही सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति शुरू हो जायेगी. चक्रवात के बाद कई जगहों पर तार टूटने से जिले की आपूर्ति बाधित हो गयी थी, जिस कारण अल्टरनेट कर विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी, जिससे उपभोक्ता काफी परेशान थे. इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता राज कुमार सिंह ने बताया कि सभी फीडरों में आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू हो गयी है.
गोढना रोड के पावर सब-स्टेशन से होती है फीडर नंबर एक और दो में विद्युत आपूर्ति
गोढना रोड स्थित पावर सब स्टेशन से फीडर नंबर एक और दो की विद्युत आपूर्ति की जाती है. लोड काफी होने के कारण पूर्वी गुमटी स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पीएसएस कार्य करना शुरू कर देगा. इसके बाद फीडर नंबर एक और दो के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि रेडियल सिस्टम के तहत विद्युत की आपूर्ति जल्द ही जिले में शुरू होगी.
सभी फीडरों में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति हुई शुरू
चक्रवात के कारण तेज आंधी और पानी से सबसे ज्यादा नुकसान बिजली विभाग को हुआ था. कई जगहों पर तार टूट कर गिर गये थे. वहीं ग्रिड और पावर सब स्टेशन को भी भारी क्षति हुई थी. उन्होंने कहा कि सभी तारों को जोड़ दिया गया है. वहीं सभी फीडरों में विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू हो गयी है.
अल्टरनेट कर की जा रही थी विद्युत आपूर्ति
चक्रवात के कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी थी. ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली मिलती रहे, इसके लिए सभी फीडरों में अल्टरनेट कर आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन मरम्मत कार्य रविवार देर शाम तक पूरा कर लेने के बाद सभी फीडरों में सुचारु रूप से आपूर्ति शुरू कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें