महुली बलहा ने बड़का चंदा को 23 रनों से हराया

आरा : कोइलवर प्रखंड अंतर्गत पुराना हरिपुर में शास्त्री महिला प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि संतोष कुमार, अतिथि गुंजन कुमार एवं नवयुवक संघ नाट्य परिषद नारायणपुर के सचिव सुमन द्वारा फीता काट कर किया गया. अतिथियों का स्वागत प्रशिक्षण केंद्र सचिव लाल बहादुर शास्त्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 7:03 AM

आरा : कोइलवर प्रखंड अंतर्गत पुराना हरिपुर में शास्त्री महिला प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि संतोष कुमार, अतिथि गुंजन कुमार एवं नवयुवक संघ नाट्य परिषद नारायणपुर के सचिव सुमन द्वारा फीता काट कर किया गया.

अतिथियों का स्वागत प्रशिक्षण केंद्र सचिव लाल बहादुर शास्त्री ने किया. इसके बाद उद्घाटन मैच बड़का चंदा और महुली बलहा गांवों की क्रिकेट टीमों के बीच मैच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए महुली बलहा की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 99 रन का स्कोर रखा. इसके जवाब में उतरी बड़का चंदा की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 76 रन ही बना सकी. मैच के बाद महादेव चक के कोचिंग सेंटर के निर्देशक निलेश कुमार द्वारा मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार सन्नी कुमार को दिया गया, जिन्होंने 76 रन बनाये थे.

इस मौके पर निर्देशक ने इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ दी सिरीज विजेता खिलाड़ी को एक बल्ला, बॉल एवं 6 विकेट देने की घोषणा की. मैच की अंपायरिंग अमिश और संजीव कुमार ने की. मैच को सफल बनाने में संस्था के कुणाल कुमार, रमतोष कुमार, गौतम कुमार, रविकांत कुमार ने सराहनीय योगदान दिया. संचालन उमेश कुमार सुमन ने किया.

Next Article

Exit mobile version