Loading election data...

बिहार : अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, 3 तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर : बिहारमें भोजपुर पुलिस को गुरुवार की देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी. अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट के तीन सदस्यों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. जिनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने को लेकर लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 8:43 PM

भोजपुर : बिहारमें भोजपुर पुलिस को गुरुवार की देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी. अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट के तीन सदस्यों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. जिनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने को लेकर लगी हुई है.

जानकारीके मुताबिक सबसे पहले पुलिस ने इस मामले में आरा स्टेशन के समीप से कृष्ण कुमार नामक एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से एक सूटकेस में 500 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ. इसके आधार पर पुलिस ने दो और लोगों को धर दबोचा. उनके पास से भी 177 ग्राम हेरोइन, 102 ग्राम ब्राउन शूगर, 700 ग्राम सेंथेटिक्स ड्रग्स बरामद हुआ. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों रुपये बतायी जाती है.

पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि एक ग्राम हेरोइन से 15 पुड़िया हेरोइन तैयार की जाती थी. एक पुड़िया की कीमत 50 रुपये होती थी. इस हिसाब से बरामद ड्रग्स से 22185 पुड़िया हेरोइन तैयार होती थी. इसकी कीमत 1109250 लाख रुपये होती थी.

तस्करों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइलफोन भी बरामद किया है, जिनका सीडीआर निकालने में पुलिस जुट गयी है. एसपी ने बताया कि ड्रग्स के फैले नेटवर्क और कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है. कई नंबर पुलिस को मिले हैं, जिसके आधार पर कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version