दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच चली 30 राउंड गोली
जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के बाद चुनावी रंजिश उभर कर सतह पर आने लगी है. शुक्रवार को संध्या प्रहार दलीपुर डीह पर दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच लगभग 30 राउंड गोली चलने की सूचना है. गोली लगने से कंचन देवी व मुखिया प्रत्याशी के भैंसुर सुनील कुशवाहा गंभीर रूप […]
जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के बाद चुनावी रंजिश उभर कर सतह पर आने लगी है. शुक्रवार को संध्या प्रहार दलीपुर डीह पर दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच लगभग 30 राउंड गोली चलने की सूचना है.
गोली लगने से कंचन देवी व मुखिया प्रत्याशी के भैंसुर सुनील कुशवाहा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें उपचार के लिए आरा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मतदान के दौरान दलीपुर डीह पर फर्जी वोट करने को लेकर गुरुवार को दो प्रत्याशी समर्थकों में नोक-झोंक के बाद पुलिस ने राकेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद शाम में छोड़ दिया था. शुक्रवार को गोली चलने की घटना इसी विवाद की वजह मानी जा रही है.
शुक्रवार को मुखिया प्रत्याशी कंचन देवी तथा इंद्रासन देवी के परिजन राजु कुशवाहा तथा गोधन यादव के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कैंप किये हुए हैं तथा दोषियों की तलाश में जुटी है.