एलइडी की रोशनी से जगमग होगा पीरो शहर

नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को खोली गयी निविदा वार्ड संख्या 15, 16 व 17 में करीब 45 लाख की लागत से पीसीसी व नाला निर्माण, नगर पंचायत क्षेत्र में चार समरसेबल व वार्डों में डस्टबिन लगाने से संबंधित योजनाओं का खुला टेंडर पीरो : शनिवार को स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में कई महत्वपूर्ण योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 7:52 AM

नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को खोली गयी निविदा

वार्ड संख्या 15, 16 व 17 में करीब 45 लाख की लागत से पीसीसी व नाला निर्माण, नगर पंचायत क्षेत्र में चार समरसेबल व वार्डों में डस्टबिन लगाने से संबंधित योजनाओं का खुला टेंडर
पीरो : शनिवार को स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का टेंडर खोला गया़ नगर पंचायत के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी जयेश सिन्हा के अलावा सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की मौजूदगी में बारी- बारी से अलग- अलग योजनों में आमंत्रित निविदाओं को खोला गया़ कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15, 16 और 17 में करीब 45 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क व नालियों को निर्माण कराये जाने,
गरमी के मौसम में पेयजल की समस्या को देखते हुए भोजपुर डीएम के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 39 लाख रुपये की लागत से चार समरसेबल लगाये जाने, नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में 20-20 एलइडी लाइट लगाने तथा चिह्नित स्थानों पर डस्टबिन लगाने के लिए अलग-अलग निविदा आमंत्रित की गयी थी़ इसमें कई संवेदकों ने रुचि दिखाते हुए अपनी-अपनी निविदा दाखिल की है, जिन्हें शनिवार को अधिकारियों व सशक्त समिति के सदस्यों की माैजूदगी में खोला गया़ संवेदकों द्वारा दाखिल किये गये कागजात की जांच- पड़ताल के बाद पारदर्शी तरीके से कार्य का आवंटन किया जायेगा और जल्द ही योजनाओं को क्रियान्वयन शुरू हो जायेगा़ इस मौके पर कनीय अभियंता रौशन पांडेय, नप उपाध्यक्ष फिरोजा खातून, वार्ड पार्षद तबस्सुम खातून, विश्वनाथ सिंह, उमेश राम और संवेदक मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version