सामाजिक दायित्व को बखूबी निभा रहा एमबीजीबी : राजेश

आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में राजेश पांडेय ने सोमवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया. इसके पश्चात प्रेसवार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पांडेय ने बताया कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, भोजपुर जिले का सबसे बड़ा बैंक है. इसकी 91 शाखाएं सीबीएस के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 5:31 AM

आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में राजेश पांडेय ने सोमवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया. इसके पश्चात प्रेसवार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पांडेय ने बताया कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, भोजपुर जिले का सबसे बड़ा बैंक है. इसकी 91 शाखाएं सीबीएस के रूप में कार्य कर रही हैं. इसके अतिरिक्त ग्राहक सेवा केंद्र के 171 सेंटर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक किसानों, गरीबों, फुटकर व्यवसायी, बड़े व्यवसायी के आर्थिक विकास के प्रति वचनबद्ध है. इसके साथ ही आकर्षक जमा राशि योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.
पीएमइजीपी शिक्षा ऋण, हाउसिंग ऋण के बारे में दी जानकारी : बैंकों द्वारा बड़े पैमाने पर जरूरत मंद लोगों को ऋण दिया जा रहा है. ऋण वितरण करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य बैंकों की तुलना में हमारा बैंक कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सभी किसानों को बीमा का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व की ओर प्रधानमंत्री
जनधन योजना में इस जिले में लगभग एक लाख 65 हजार खाते खोले
गये. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक शिवगंज डॉ जनार्दन मिश्र सहित कई अधिकारी थे.

Next Article

Exit mobile version