आरा में दिन-दहाड़े छात्रा को अगवा करने का प्रयास, विरोध करने पर चाकू से हमला

आरा : शहर में आज दिन-दहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई .पढ़ने जा रही छात्रा को चाकू के बल पर अगवा करने का प्रयास किया गया. छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसे चाकू से मार कर जख्मी कर दिया गया. यह पूरी वारदात नगर थाना क्षेत्र के एनएस मॉल के समीप वाली गली में दिन दहाड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 7:41 PM

आरा : शहर में आज दिन-दहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई .पढ़ने जा रही छात्रा को चाकू के बल पर अगवा करने का प्रयास किया गया. छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसे चाकू से मार कर जख्मी कर दिया गया. यह पूरी वारदात नगर थाना क्षेत्र के एनएस मॉल के समीप वाली गली में दिन दहाड़े घटित हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लायी, जहां उसका इलाज चल रहा है.

छात्रा के हाथ पर चाकू से वार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार छात्रा पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान दूर का एक रिश्तेदार जमीरा निवासी प्रमोद पाठक नामक युवक छात्रा को होटल में चलने के लिए कहने लगा. इसका विरोध करने पर छात्रा को जबरन चाकू के बल पर अगवा करने का प्रयास किया गया. असफल होने पर छात्रा के हाथ पर चाकू से वार किया. घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया. छात्रा के बयान पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version