145 पंचायतों का चुनाव परिणाम घोषित
संदेश, गड़हनी और चरपोखरी प्रखंडों का मतगणना कार्य संपन्न एक दर्जन जिला पर्षद सीटों का परिणाम हुआ घोषित विजयी प्रत्याशी समर्थक जश्न मनाने में जुटे आरा : जिले के 11 मतगणना केंद्रों पर चौथे दिन भी मतगणना का कार्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रहा. मतगणना के चौथे दिन बुधवार को 145 पंचायतों के चुनाव […]
संदेश, गड़हनी और चरपोखरी प्रखंडों का मतगणना कार्य संपन्न
एक दर्जन जिला पर्षद सीटों का परिणाम हुआ घोषित
विजयी प्रत्याशी समर्थक जश्न मनाने में जुटे
आरा : जिले के 11 मतगणना केंद्रों पर चौथे दिन भी मतगणना का कार्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रहा. मतगणना के चौथे दिन बुधवार को 145 पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये. वहीं जिला पर्षद के एक दर्जन से भी अधिक सीटों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये.
उदवंतनगर प्रखंड के अब तक छोटकी सासाराम, कारीसाथ, नवादा बेन, बामपाली, असनी, उदवंतनगर, सोनपुरा, एकौना, पियनिया पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. जबकि आरा प्रखंड की रामपुर सनदिया पंचायत से मुखिया पद से मधुबाला देवी ने 120 मतों से अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी को हरा कर चुनाव जीत लिया है. जो निवर्तमान मुखिया राजेश्वर पासवान की भाभी हैं.
शाहपुर. जीत-हार, खुशियां और गम के बीच शाहपुर प्रखंड में मतगणना के चौथे दिन भारी जनसमर्थन और जयकारे के बीच भोजपुर और शाहपुर जिला पर्षद क्षेत्र संख्या एक से सहजौली गांव की कृष्णा देवी ने कांटे की टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमिला देवी को 43 मतों से पराजित किया,
उन्हें कुल 3369 मत प्राप्त हुए. वहीं सहजौली पंचायत से मुखिया पद पर सकुंती देवी ने विद्यासागर प्रसाद को 16 मतों से हराया, उन्हें कुल 623 वोट मिले. वहीं सरपंच पद पर हरेराम निराला ने सुरेश राम को 31 मतों से पराजित किया. जबकि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या नाै से बीडीसी पद पर सविता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुसुम देवी को 261 मतों से हराया. उन्हें कुल 961 मत प्राप्त हुआ. सुहियां पंचायत से मुखिया पद पर जनमेजय यादव को विजयी घोषित किया गया.
उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 627 मतों से मात दी. इसी पंचायत से सरपंच पद पर रामायण सिंह को 1522 मत मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी रंगनाथ सिंह को 10 मतों से हराया. जबकि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से बीडीसी पद पर दीपलाल यादव ने मनोज कुमार सिन्हा को 35 मतों से पराजित किया. वहीं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 से बीडीसी के पद पर बिनोद चौधरी ने दिनेश पांडे को 123 मतों से हराया,
उन्हें 863 मत मिले. वहीं दामोदरपुर पंचायत से मुखिया पद पर कमला देवी 683 मत के साथ विजयी रही, उनके प्रतिद्वंद्वी शोभा देवी 547 वोट ही प्राप्त कर सकी. जबकि सरपंच पद पर शिखा देवी 1523 मतों के साथ विजयी रही, उनकी प्रतिद्वंद्वी रीता देवी 1087 मत ही प्राप्त कर सकी. वहीं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से बीडीसी पद पर 728 वोट के साथ कविता देवी को निर्वाचित घोषित किया गया. उनकी प्रतिद्वंद्वी राजकुमारी देवी 718 ही प्राप्त कर सकी.
जबकि बहोरनपुर पंचायत से मुखिया पद पर अंजना देवी 1526 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1085 मतों से पराजित किया. वहीं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 से बीडीसी पद पर शोभा देवी को 498 मत मिले, उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी वृजकिशोर यादव को 40 मतों से हराया. इसी पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से बीडीसी पद पर शत्रुघ्न राय ने रामशंकर सिंह को 14 मतों से पराजित किया.
उन्हें कुल 487 मत प्राप्त हुए. सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रेक्षक राहुल कुमार, एसडीएम सह जिला पर्षद के लिए निर्वाची पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद तथा बीडीओ प्रशांत कुमार ने प्रमाणपत्र दिया.
उदवंतनगर. मुखिया पद के लिए कांटे की टक्कर वाले सोनपुरा व उदवंतनगर पंचायत में नया चेहरा सामने आया. निवर्तमान उपप्रमुख प्रमोद कुमार, मुखिया हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अजय सिंह की प्रतिष्ठा दावं पर लगी रही. गत मंगलवार को सोनपुरा पंचायत के बूथ नं तीन की गिनती के बाद मतगणना कार्य बंद कर दिया गया. सारी रात प्रत्याशियों की सांसें बूथ संख्या बारह (कोहडा बूथ) के खुलने का इंतजार करती रहीं.
बक्सा खुलते ही प्रत्याशी मतगणना में सम्मिलित हुए. सोनपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए मीना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मानती देवी को कड़े संघर्ष में 29 मतों से पराजित किया. वहीं उदवंतनगर पंचायत के मुखिया पद के लिए दिनेश कुमार उर्फ नेपाली ने राजेश सिंह उर्फ पेड़ा सिंह को हरा कर जीत दर्ज की. बकरी पंचायत से उषा देवी मुखिया निर्वाचित घोषित की गयी. सोनपुरा पंचायत से पंसस चिंता देवी,
सरपंच श्रीराम सिंह, उदवंतनगर पूर्वी से कमलेश सिंह, पश्चिमी से तुलसी दास पांडेय, सरपंच सुरेश पांडेय तथा बकरी पंचायत पूर्वी से प्रेम प्रकाश तथा पश्चिमी से रीतेश कुमार चंद्रवंशी पंसस के रूप में चुनावी जीत दर्ज की. पियनिया, सरथुआं, कसाप, कुसुम्हॉ तथा बेलाउर पंचायत की मतगणना अभी बाकी है. वहीं जिला पर्षद पश्चिमी की मतगणना रिपोर्ट एडौरा पंचायत के गिनती के बाद घोषित किया जाये.
सहार. सहार में चौथे दिन मतगणना के दौरान धनछुहाँ, अंधारी, खडाँव चतुर्भुज का मतगणना कार्य संपन्न हो गया. वहीं पेरहाप एवं सहार का मतगणना कार्य चल रहा है. बता दें कि धनछुहाँ पंचायत के मुखिया पद के लिए पूनम देवी, समिति से राजेंद्र शर्मा, सरपंच पद से प्रमिला देवी, अंधारी में मुखिया पद के लिए चमकीला पासवान, समिति पूर्वी से मदन सिंह, पश्चिमी से तारामणि देवी एवं सरपंच पद से अति सुंदर देवी, खडांव चतुर्भुज के मुखिया पद के लिए राजकुमार साह, समिति से रूमा देवी, सरपंच अक्षय सिंह ने जीत दर्ज की है. वही सहार पश्चिमी से जिला पार्षद पद के लिए लक्ष्मण सिंह ने जीत दर्ज की.
पीरो. मतगणना के चौथे दिन बुधवार को पीरो प्रखंड के रजेया, कटरिया, अमेहता और लहठान पंचायतों के परिणाम अधिकारिक तौर पर घोषित कर दिये गये़. घोषित परिणाम के अनुसार रजेया पंचायत से मुखिया पद पर सुचित्रा देवी, पंचायत समिति सदस्य पद पर कंचन देवी तथा सरपंच पद पर मंजू देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है़.
अमेहता पंचायत से मुखिया पद पर पूर्व मुखिया प्रमोद तिवारी, पंचायत समिति सदस्य पद पर रंजू देवी तथा सरपंच पद पर गंगासागर उपाध्याय को निर्वाचित घोषित किया गया है़. कटरिया पंचायत से मुखिया पद पर लक्मीना देवी, पंचायत समिति सदस्य पद पर सुरेंद्र साह तथा सरपंच पद पर मुन्नी देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है़. जबकि लहठान पंचायत से मुखिया पद पर दिनेश्वर राम, पंचायत समिति सदस्य के दो पदों पर क्रमश: पीयूष कुमार सिंह और जयशंकर प्रसाद सिंह तथा सरपंच पद पर संजय कुमार निर्वाचित घोषित किये गये हैं.
दूसरी ओर तरारी प्रखंड की मतगणना के दौरान घोषित परिणामों के अनुसार देव पंचायत के मुखिया पद के लिए विमला देवी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए संतोषी देवी तथा सरपंच पद के लिए सुनील पासवान निर्वाचित घोषित किये गये है़ं बसौरी पंचायत के मुखिया पद पर किरण देवी, पंचायत समिति सदस्य पद पर मनोज कुमार चौधरी तथा सरपंच पद पर सुभावती देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है़ जबकि चकिया पंचायत से मुखिया पद पर लाल नारायण मिश्र तथा सरपंच पद पर पिंटू यादव निर्वाचित घोषित किये गये हैं.
ढोल-नगाड़े के साथ जमकर उड़े अबीर-गुलाल, मनी खुशियां
बिहिया़ प्रखंड में पंचायत चुनाव की मतगणना के तीसरे दिन पांच पंचायतों के परिणाम की घोषणा की गयी़ निर्वाची पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि चकवथ पंचायत से मुखिया पद पर 666 वोट पाकर आमना खातून विजयी हुई हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी शिवकुमार प्रसाद को 654 वोट प्राप्त हुए हैं.
वहीं पंचायत समिति सदस्य के भाग संख्या 11 से 993 वोट पाकर मानती देवी विजयी हुई हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नजीमा खातून को 888 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं सरपंच पद के लिए 874 वोट पाकर राधेश्याम साह विजयी हुए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मो नसीम अख्तर को 818 वोट प्राप्त हुए हैं. फिनगी पंचायत से मुखिया पद के लिए पूर्व मुखिया मुराद हुसैन की पत्नी कौशर जहां ने 1514 मत पाकर मनोरमा देवी को 260 वोटों के अंतर से पराजित किया़
मनोरमा देवी को 1254 मत ही प्राप्त हुए़ वहीं पंचायत समिति सदस्य भाग संख्या 13 से 1149 वोट पाकर रीना देवी विजयी हुई हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आनंद कुमार को 1123 वोट ही प्राप्त हुए़ वहीं सरपंच पद से उषा देवी ने 1137 वोट पाकर उर्मिला देवी को पराजित किया़ उर्मिला देवी को 985 मत ही प्राप्त हुए़ मंझौली पंचायत से मुखिया पद के लिए 1045 वोट पाकर निवर्तमान प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी इंदु देवी को पराजित किया़ इंदु देवी को मात्र 776 वोट ही प्राप्त हुए़ वहीं पंचायत समिति सदस्य भाग संख्या 12 से सत्य नारायण पाल ने 644 वोट पाकर जीत हासिल की,
जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बृजकुमार ठाकुर को मात्र 572 वोट ही प्राप्त हुए़ वहीं सरपंच पद के लिए 1090 वोट पाकर इंदू देवी विजयी हुई हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी संगीता देवी को मात्र 669 वोट ही प्राप्त हुए़ पीपरा जगदीश पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया भिखारी साह की पत्नी देवांती देवी ने 1103 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी गौरी देवी को 419 वोटों के अंतर से पराजित किया़ गौरी देवी को मात्र 684 वोट ही प्राप्त हुए़.
वहीं पंचायत समिति सदस्य भाग संख्या 14 से 627 वोट पाकर रंजीत कुमार मिश्र विजयी हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मनीष कुमार ओझा को 570 मत ही प्राप्त हुए़ वहीं सरपंच पद से किरण देवी 1209 वोट पाकर विजयी हुईं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी छठी देवी को मात्र 914 वोट ही प्राप्त हुए़ कल्याणपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए 1025 वोट पाकर शैल कुमारी विजयी हुई हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जगनारायण ओझा को 984 मत ही प्राप्त हुए हैं.
वहीं पंचायत समिति सदस्य भाग संख्या 15 से 1308 वोट पाकर शकीला खातून विजयी हुई हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नजमा खातून को मात्र 930 मत ही प्राप्त हुए़ वहीं सरपंच पद के लिए 1540 वोट पाकर उमेश कुमार यादव विजयी हुए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रामाशीष यादव को मात्र 1169 वोट ही प्राप्त हुए़ वहीं दोघरा पंचायत की मतगणना शाम तक चल रही थी़.
मतगणना केंद्र पर हंगामा करते एक गिरफ्तार
बिहिया़ प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित प्रायोगिक मध्य विद्यालय के मतगणना केंद्र पर बुधवार को शराब पीकर हंगामा करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया़ पुलिस के अनुसार उक्त मामले में थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है़