अलग-अलग हादसों में दो की मौत
आरा : जिले में बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित घटनाओं में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में सांप के डसने से सपेरा हरिशंकर की मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में करेंट लगने से […]
आरा : जिले में बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित घटनाओं में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में सांप के डसने से सपेरा हरिशंकर की मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में करेंट लगने से तालाब में गिर कर भिखारी पासवान की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि भिखारी पासवान कटहल के पेड़ पर चढ़ कर कटहल तोड़ रहा था. इसी दौरान करेंट के झटके से तालाब में गिर पड़ा. लोग कुछ समझ पाते कि इसके पहले ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बड़हरा के सेमरा गांव में हरिशंकर सांप निकालने के लिए गया था. जहां उसने मंत्र से सांप निकाल कर एक थैले में रख कर आ रहा था,
ताकि उसे कहीं दूर ले जाकर छोड़ दे. जैसे ही सांप को छोड़ने की कोशिश की कि सांप ने उसे डस लिया. आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.