सवारी गाड़ी व बाइक की टक्कर में छात्र की मौत
आरा : आरा-सासाराम मुख्य पथ पर पिपरहिया मोड़ के समीप बाइक और सवारी गाड़ी में हुई टक्कर में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नेउरपोखर गांव निवासी रामेश्वर सिंह का पुत्र सुनील […]
आरा : आरा-सासाराम मुख्य पथ पर पिपरहिया मोड़ के समीप बाइक और सवारी गाड़ी में हुई टक्कर में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नेउरपोखर गांव निवासी रामेश्वर सिंह का पुत्र सुनील कुमार गड़हनी एक रिश्तेदार के यहा आया था. जहां से बुधवार को अपने गांव दो मित्रों के साथ बाइक से जा रहा था.
इसी दौरान पिपरहिया मोड़ के समीप तेज गति से आ रही सवारी गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही सुनील कुमार की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में गड़हनी निवासी धीरज कुमार और नेउरपोखर गांव निवासी हरिशंकर
सवारी गाड़ी व बाइक…
जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, वहीं इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गयी, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
सवारी गाड़ी व बाइक की टक्कर में छात्र की मौत
आरा-सासाराम पथ पर पिपरहिया मोड़ के समीप हुआ हादसा