मौत से आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन

आरा. कायमनगर के समीप बुधवार को बस एवं बाइक के बीच हुई टक्कर में अब्बरपुल निवासी गुली खां के पुत्र जमालुद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल अवस्था में उसे पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान पटना में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तथा भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 12:13 AM

आरा. कायमनगर के समीप बुधवार को बस एवं बाइक के बीच हुई टक्कर में अब्बरपुल निवासी गुली खां के पुत्र जमालुद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल अवस्था में उसे पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान पटना में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तथा भाजपा माले के नेताओं ने मुआवजे की मांग करते हुए गोपाल प्रसाद के नेतत्व में चौक -धरहरा मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए आगजनी कर चौक -धरहरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये देने की मांग कर रहे थे. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. इधर लगभग दो घंटे जाम रहने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.जाम करने वाले में माले नेता शहाबुद्दीन कुरैसी, मो राजन, मो असलम, मो मंजुर आलम, मो क्यामुद्दीन, संजय प्रसाद गुप्ता, मो रिंकु सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version