नेहा के कविता संग्रह जीवन के नूपुर का विमोचन कल कई गण्यमान्य लोग रहेंगे मौजूद

आरा : स्थानीय विद्या भवन में चार जून को कवियित्री नेहा नूपुर के कविता संग्रह जीवन के नूपुर वो हंसी सुरीले सपनों पर का विमोचन निदेशक जन शिक्षा बिहार डॉ विनोदानंद झा करेंगे़ इस मौके पर सहायक निदेशक जन शिक्षा मो गालिब खां, सेवानिवृत उपनिदेशक संजय कुमार कुंदन, प्रख्यात साहित्यकार प्रतिभा वर्मा, अनिश अंकुर सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 5:05 AM

आरा : स्थानीय विद्या भवन में चार जून को कवियित्री नेहा नूपुर के कविता संग्रह जीवन के नूपुर वो हंसी सुरीले सपनों पर का विमोचन निदेशक जन शिक्षा बिहार डॉ विनोदानंद झा करेंगे़ इस मौके पर सहायक निदेशक जन शिक्षा मो गालिब खां, सेवानिवृत उपनिदेशक संजय कुमार कुंदन, प्रख्यात साहित्यकार प्रतिभा वर्मा, अनिश अंकुर सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रो योगेंद्र पाठक,

प्रो नीरज सिंह, संपादक सृजन लोक जगतनंदन सहाय, लाल मोहन राय, सुशील कुमार एवं बचपन बचाओं आंदोलन के जिला संयोजक विंकटेश राय अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे़ बता दें कि गड़हनी प्रखंड पथार गांव में जनमी व अनाइठ की गलियों में रह कर शिक्षा ग्रहण करनेवाली नेहा नुपूर ने बहुत की कम उम्र में आलेख, गजल व कविता लेखन में स्वयं को स्थापित किया है़ इनकी कविता में जहां प्रेम, बिरह, यादे, हास्य, समर्पण, डर , विरोध है, वहीं जिज्ञासा, जिदंगी और सपने भी सहज ही अलग-अलग भावों में सजते दिखते है.

Next Article

Exit mobile version