पूछताछ के दौरान तस्करों ने उगले कई राज

बरामद मोबाइल का सीडीआर पाने में पुलिस सफल कुछ भी बताने से पुलिस ने किया इनकार छेड़खानी का िवरोध किया, तो यात्रियों से मारपीट आरा/बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड पर आरा-कारीसाथ स्टेशनों के बीच छेड़खानी का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा एक परिवार के यात्रियों से जमकर मारपीट की गयी़ बताया जाता है कि मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 5:07 AM

बरामद मोबाइल का सीडीआर पाने में पुलिस सफल

कुछ भी बताने से पुलिस ने किया इनकार
छेड़खानी का िवरोध किया, तो यात्रियों से मारपीट
आरा/बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड पर आरा-कारीसाथ स्टेशनों के बीच छेड़खानी का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा एक परिवार के यात्रियों से जमकर मारपीट की गयी़ बताया जाता है कि मारपीट की इस घटना के दौरान बोगी के एक दरवाजे व एक खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया गया. मारपीट की घटना को अंजाम देकर असामाजिक तत्व कारीसाथ स्टेशन पर उतर गये़ जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के रहने वाले डॉक्टर एसके सुमन अपनी पत्नी व बेटा-बेटी के साथ गुरूवार को राजेन्द्र नगर टर्मिनल से कोलकाता-आनंद बिहार एक्सप्रेस की एस-4 बोगी में सवार हुए थे़
ट्रेन जब आरा स्टेशन से खुली तो उसी कोच में आरा से सवार कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी शुरू कर दी़ डॉक्टर द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा डॉक्टर व डॉक्टर के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी गयी़
इसी दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त बोगी का शीशा भी फोड़ दिया गया़ घटना को अंजाम देकर असामाजिक तत्व कारीसाथ स्टेशन पर उतर चलते बने़ बाद में डॉक्टर द्वारा रेल प्रशासन को सूचना दिये जाने के बाद ट्रेन जब बिहिया रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेल पुलिस द्वारा डॉक्टर के परिजनों की खोजबीन की गयी़ इस दौरान ट्रेन लगभग 5 मिनटों तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही़ बताया जाता है कि रेल पुलिस की खोजबीन में डॉक्टर के परिजनों के नहीं मिलने पर ट्रेन रवाना हो गयी़ बताया जाता है कि उक्त मार्ग पर ट्रेन से आरा आने-जाने वाले उद्दंड किस्म के कुछ छात्र हीं ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं और आसानी से घटना कर स्टेशन आने पर उतरकर चलते बनते हैं.

Next Article

Exit mobile version