रिमांड की अवधि हो गयी खत्म हेरोइन तस्कर भेजे गये जेल
आरा : रिमांड पर लिये गये हेरोइन तस्करों की अवधि समाप्त होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया. जेल भेजे जाने के पहले उनका मेडिकल जांच कराया गया. हेरोइन तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने को लेकर पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर कृष्ण कुमार उर्फ अमरेंद्र कुमार, मो रियाज और मो जावेद […]
आरा : रिमांड पर लिये गये हेरोइन तस्करों की अवधि समाप्त होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया. जेल भेजे जाने के पहले उनका मेडिकल जांच कराया गया. हेरोइन तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने को लेकर पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर कृष्ण कुमार उर्फ अमरेंद्र कुमार, मो रियाज और मो जावेद को लिया था. पुलिस को पूछताछ के दौरान कारोबार से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं.
जिसके आधार पर पुलिस धंधे में शामिल कारोबारियों के गिरबान तक पहुंचने की तैयारी में जुट गयी है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने कई सफेदपोश लोगों के भी नाम बताये हैं. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं गिरफ्तार तस्करों के पास से जो मोबाइल बरामद हुआ था. उसका सीडीआर भी पुलिस निकाल चुकी है. जिसमें कई संदिग्ध नंबर मिले हैं.
अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट के पीछे कौन-कौन से लोग शामिल हैं. इसके लिए भोजपुर पुलिस उतर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस से भी संपर्क में है. तस्करों ने पुलिस को धंधे से जुड़े कई राज खोले हैं. लेकिन पुलिस अनुसंधान बाधित न हो, इसके लिए कुछ भी बताने से इनकार रही है.
बता दें कि एक टीम को भी बाहर भेजा गया है. 27 मई को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्टेशन के समीप से हेरोइन के साथ कृष्ण कुमार उर्फ अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर सीके रोड निवासी मो रियाज और मो जावेद को भी गिरफ्तार किया गया था. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन, ड्रग्स, सेंथेटिक्स ड्रग्स बरामद हुआ था. ड्रग्स की खेप पटना भेजी जानी थी. इसके पहले ही पुलिस ने स्टेशन के समीप से कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया था.