धान की तरह प्याज का भी समर्थन मूल्य तय करे सरकार
पीरो : क्षेत्र में प्याज की पर्याप्त पैदावार होने के बाद उचित मूल्य नहीं मिलने की वजह अब क्षेत्र के किसान अपनी फसल को माटी के मोल बेचने को मजबूर हो रहे है़ं इस कारण प्याज की खेती करनेवाले किसानों में घोर निराशा का माहौल है़ ऐसे में केंद्र सरकार को इन किसानों को उनकी […]
पीरो : क्षेत्र में प्याज की पर्याप्त पैदावार होने के बाद उचित मूल्य नहीं मिलने की वजह अब क्षेत्र के किसान अपनी फसल को माटी के मोल बेचने को मजबूर हो रहे है़ं इस कारण प्याज की खेती करनेवाले किसानों में घोर निराशा का माहौल है़ ऐसे में केंद्र सरकार को इन किसानों को उनकी मेहनत का समुचित मूल्य दिलाने के लिए केंद्र सरकार को धान की तरह प्याज का भी समर्थन मूल्य तय करना चाहिए़
उक्त बातें तरारी के विधायक सह अभाकिस के राज्य सचिव सुदामा प्रसाद ने कही़ं उन्होंने केंद्र सरकार से प्याज का समर्थन मूल्य कम- से- कम दो हजार रुपये प्रति क्विंटल तय करने तथा बिहार सरकार की ओर से प्रति क्विंटल पांच सौ रुपये का बोनस दिये जाने की मांग की.