पुलिस आरोिपत की गिरफ्तारी को लेकर कर रही छापेमारी
Advertisement
आम तोड़ने को लेकर पिता- पुत्र को किया जख्मी
पुलिस आरोिपत की गिरफ्तारी को लेकर कर रही छापेमारी आरा/बड़हरा : दो माह के भीतर यह तीसरी घटना है, जब बड़हरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर-करजा गांव निवासी मनोज सिंह उर्फ छोटू ने धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. इस बार अपने ही पड़ोसी पिता-पुत्र को निशाना बनाया. जख्मी मोहनपुर-करजा निवासी पिता श्रीराम सिंह […]
आरा/बड़हरा : दो माह के भीतर यह तीसरी घटना है, जब बड़हरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर-करजा गांव निवासी मनोज सिंह उर्फ छोटू ने धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. इस बार अपने ही पड़ोसी पिता-पुत्र को निशाना बनाया. जख्मी मोहनपुर-करजा निवासी पिता श्रीराम सिंह तथा पुत्र मुनमुन सिंह को बड़हरा पीएसी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. दोनों जख्मी पिता-पुत्र के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बड़हरा पुलिस आरोपित मनोज सिंह उर्फ छोटू सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है.
ऑटोचालक व मुखिया प्रत्याशी के देवर पर छुरा से कर चुका है हमला
करजा गांव निवासी सरोज सिंह का पुत्र मनोज सिंह उर्फ छोटू सिंह का किसी के साथ विवाद करना कोई नयी घटना नहीं है. दो माह पूर्व बिराहीपुर स्कूल के समीप पूर्व में भी छोटू सिंह ने एक ऑटोचालक एवं मुखिया प्रत्याशी के देवर मनोज सिंह पर हमला कर चुका है.
बंटवारे पर हुआ विवाद
मोहनपुर-करजा गांव में श्रीराम सिंह एवं मनोज सिंह उर्फ छोटू सिंह आम बगीचे से तोड़वा रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम सिंह का कहना था कि आम टूटने के बाद आधा-आधा बांटा जायेगा. इस पर छोटू तैयार नहीं हुआ और अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर हाथ में लिये हुए दाब से पहले पिता श्रीराम सिंह, फिर बचाने गये पुत्र मुनमुन सिंह पर ताबड़-तोड़ हमला करना शुरू कर दिया गया.
गांव के लोगों की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि दोनों पिता-पुत्र को बचा सके. इस घटना को अंजाम देने के बाद छोटू सिंह फरार हो गया. लोगों के बीच यह बात पच नहीं रही है, जब छोटू पहले इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है, तो उसे पुलिस ने क्यों नहीं गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement