विभिन्न मांगों को लेकर किसान महासभा का धरना

आरा़ : अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष जिले के मुख्य सोन नहर सहित सभी राजवाहों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की गारंटी करने, बंद पड़े सभी सरकारी नलकूपों को चालू कराने, सोन नहर की आधुनिकी करण करने, इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण कराने, धान के तर्ज पर प्याज का समर्थन मूल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 5:02 AM

आरा़ : अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष जिले के मुख्य सोन नहर सहित सभी राजवाहों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की गारंटी करने, बंद पड़े सभी सरकारी नलकूपों को चालू कराने, सोन नहर की आधुनिकी करण करने, इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण कराने,

धान के तर्ज पर प्याज का समर्थन मूल्य तय करने एवं प्याज उत्पादकों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए केंद्र सरकार कम- से- कम दो हजार रुपया प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित करने सहित अन्य मांगों को सवाल पर धरना दिया गया़ बैठक की अध्यक्षता अभाकिम के राज्य कमेटी सदस्य कृष्ण प्रसाद गुप्ता एवं संचालन जिलाध्यक्ष विमल यादव ने किया़ धरने को संबोधित करते हुए महासभा के राज्य सचिव व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि रोहिणी नक्षत्र खत्म होने की स्थिति में है और नहरों से पानी गायब है़

नहरों में पानी रहने की वजह से धान का बिचड़ा नहीं डाला जा रहा है़ आज किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है़ प्याज के किसान आत्महत्या करने की स्थिति में आ गये है़ं आज प्याज पटना की मंडी में एक रुपये प्रति किलो बिक रहा है और सरकार प्याज के किसानों का समर्थन मूल्य तय नहीं कर रही है़ इसकी वजह से उनकी प्याज कौड़ी के भाव में बिक रहा है़ उन्होंने कहा कि अगर नहरों के अंतिम छोर तक पानी एवं प्याज के किसानों का न्यूनतम मूल्य तय नहीं किया गया,
तो आंदोलन खड़ा किया जायेगा़ धरना के बाद जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा गया़ इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, विमल सिंह, दिलराज प्रीतम, प्रदीप सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, विनोद कुशवाहा, गोपाल प्रसाद, नंद किशोर प्रसाद, इंद्रदेव यादव आदि थे़

Next Article

Exit mobile version