अब तक 3313 दावा आपत्ति प्राप्त

आरा: जिले में इन दिनों सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना कार्य के त्रुटी संशोधन के दावा और आपत्ति दर्ज के लिए प्रखंडों में जन समूह उमड़ पड़ा है. जिले में अबतक 3313 दावा आपत्ति प्राप्त हुआ है. जबकि प्रखंड स्तर पर दावा आपत्ति का भरमार पड़ा हुआ है. लेकिन अभी तक प्रखंडों से दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 7:57 AM

आरा: जिले में इन दिनों सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना कार्य के त्रुटी संशोधन के दावा और आपत्ति दर्ज के लिए प्रखंडों में जन समूह उमड़ पड़ा है. जिले में अबतक 3313 दावा आपत्ति प्राप्त हुआ है. जबकि प्रखंड स्तर पर दावा आपत्ति का भरमार पड़ा हुआ है. लेकिन अभी तक प्रखंडों से दावा और आपत्ति का अद्यतन रिपोर्ट जिला को प्राप्त नहीं हो पायी है. विदित हो कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड मुख्यालयों में 30 दिसंबर को सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना कार्य के प्रारूप का प्रकाशन किया था. इसके बाद 1-19 जनवरी तक परिवार के मुखिया से त्रुटि संशोधन को लेकर दावा और आपत्ति प्राप्त करने का स्मय निर्धारित की गयी है. इधर प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के बाद जिले की आबादी 28 लाख 19 हजार 243 हो गयी है. जबकि परिवार की संख्या 4 लाख 1796 हो गयी है. जिसमें शाहपुर प्रखंड ग्रामीण के आबादी 2 लाख 5 हजार 790 और परिवार की संख्या 26 हजार 975 हो गयी है. आरा ग्रामीण की आबादी 2 लाख 11 हजार 40 और परिवार की संख्या 28 हजार 950 है. बड़हरा ग्रामीण प्रखंड के कुल जनसंख्या 2 लाख 47 हजार 969 और परिवार की संख्या 33 हजार 913 पहुंच गयी है. कोइलवर ग्रामीण की जनसंख्या एक लाख 89 हजार 40 हो गयी है. जबकि परिवार की संख्या 28 हजार 143 पहुंच गयी है. संदेश प्रखंड की जनसंख्या एक लाख 18 हजार 458 हो गयी है. जबकि परिवार की संख्या 16961 पहुंच गयी है. उदवंतनगर प्रखंड की आबादी एक लाख 56 हजार 361 हो गयी है. जबकि 23 हजार 159 परिवार हो गये है. बिहिया प्रखंड ग्रामीण की आबादी एक लाख 58 हजार 38 पहुंच गयी है. वहीं 21 हजार 506 परिवार हो गये है. जगदीशपुर ग्रामीण की कुल आबादी 2 लाख 28 हजार 680 हो गयी है. जबकि परिवार की संख्या 33 हजार 489 पहुंच गयी है. पीरो ग्रामीण की आबादी 2 लाख 28 हजार 428 हो गयी है. जबकि परिवार की संख्या 32 हजार 696 पहुंच गयी है. चरपोखरी प्रखंड की आबादी एक लाख 9 हजार 126 हो गयी है जबकि परिवार की संख्या 15 हजार 873 है. गड़हनी प्रखंड की जनसंख्या एक 1 लाख 6 हजार 480 हो गयी है, जबकि परिवार 15 हजार 840 हो गये है. अगिआंव प्रखंड की आबादी एक लाख 59 हजार 841 हो गयी है. जबकि परिवार 22 हजार 685 है. तरारी प्रखंड की आबादी एक लाख 91 हजार 321 हो गयी है. जबकि परिवार की संख्या 27 हजार 401 है. सहार प्रखंड की आबादी एक लाख 25 हजार 387 हो गयी है जबकि परिवार 18 हजार 923 है.

आवेदन जमा करने के लिए मची रही अफरा-तफरी

बिहिया आर्थिक, सामाजिक और जातिगत जनगणना सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति करने के लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे परिसर में मेला सा नजारा दिखा़ आवेदन जमा करने के लिए किसान भवन में अलग से काउंटर बनाया गया था़ सूची में नाम दर्ज, त्रुटि सुधारने व अन्य आपत्तियों के लिए अपना-अपना फॉर्म जमा करने के लिए लोगों में भाग-दौड़ी मची रही. कई लोगों का कहना था कि एक हीं घर में अलग-अलग रह रहे भाइयों या परिवारों का नाम भी सम्मिलित रूप से एक हीं में जोड़ दिया गया है तथा जिसके घर में फ्रिज, कुलर नहीं है उसका भी सूची में जिक्र किया गया है़ लोगों को इस बात की चर्चा करते हुए देखा गया कि जनगणना सूची के आधार पर हीं राशन कार्ड, एपीएल या बीपीएल सूची बनाया जायेगा और यही कारण है कि लोगों की भीड़ प्रखंड कार्यालय में उमड़ रही है़ स्थिति यहां तक देखी गयी लोग समीप के दुकान से फॉर्म की खरीदारी करते नजर आय़े उक्त दुकान पर भी अधिक पैसे लेकर फॉर्म की बिक्री की जा रही है. प्रखंड कार्यालय के अनुसार दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गयी है़

आर्थिक जनगणना आपत्ति को लेकर खुले काउंटर

शाहपुर सामाजिक, आर्थिक जनगणना के प्रशासन के बाद इसके त्रुटियों को सुधारने के लिए दावा एवं आपत्ति फार्म जमा किया जा रहा है. प्रखंड में शुक्रवार के दिन हजारों की संख्या में लोग दावा एवं आपत्ति फॉर्म जमा करने के लिए उमड़ पड़े. इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा आधा दर्जन काउंटर खोला गया. ताकि फॉर्म जका करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. प्रखंड जेएसएस अमित मिश्र ने बताया कि प्रकाशन के बाद आपत्ति लेना है इसके नाम जोड़ने तथा नामों में सुधार करना है. इसके लिए कई काउंटर खोले गये हैं.

Next Article

Exit mobile version