आरा : भोजपुर जिला के सांस्कृतिक भवन, आरा में जीविका समूह की महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सीधे संवाद की लाइव टेलीकास्ट की गयी. अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, जीविका के जिला प्रबंधक संजय प्रसाद पासवान सहित विभिन्न प्रखंडों से आये जीविका समूह की महिलाएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं.
लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शराबबंदी पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में पूर्ण शराबबंदी के लिए पूर्णरूप से संकल्पित है. उन्होंने आह्वान किया कि मद्यनिषेध अभियान में जिला प्रशासन को अधिकाधिक सहयोग करें.