profilePicture

ट्रक की चपेट में अाने से बाइक सवार की मौत

विरोध में ग्रामीणों ने खैरा के समीप जाम की आरा-सहार मुख्य सड़कप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 4:37 AM

विरोध में ग्रामीणों ने खैरा के समीप जाम की आरा-सहार मुख्य सड़क

तरारी विधायक के आश्वासन के बाद हटा जाम
मृतक के परिजन को दी गयी सहायता राशि
सहार : आरा-सहार मुख्य मार्ग पर खैरा के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने माले के नेतृत्व में शव के साथ सड़क को जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे. इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी से आक्रोशित ग्रामीण उलझ पड़े, जिन्हें स्थानीय प्रतिनिधियों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. बाद में सूचना मिलने पर पहुंचे तरारी विधायक सुदामा प्रसाद व बीडीओ दीपचंद जोशी ने लोगों को आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. वहीं, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर रंजन ने दल-बल के साथ खैरा पहुंच चुके हैं,
जबकि चौरी थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश, नारायणपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, पवना थानाध्यक्ष बलवंत कुमार खैरा में कैंप करते नजर आये.
कैसे घटी घटना : अहले सुबह खैरा निवासी झपसी राम का 18 वर्षीय पुत्र मनीष व छोटा भाई रंजीत बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से मनीष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, रंजीत कुमार को मामूली चोट आयी है. इस बीच नारायणपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, परंतु चालक भागने में सफल रहा. इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए यातायात को बाधित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : घटना के बाद मनीष कुमार के पिता झपसी राम, माता मानती देवी, भाई रंजीत कुमार सहित पांचों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां मानती देवी का कहना था कि मनीष की कमाई से ही आठ परिवारों की परवरिश हो रही थी. अब पूरे परिवार का पालन-पोषण कौन करेगा. अभी तो बेटियों की शादी भी करनी है.
विधायक ने की मुआवजे की मांग : तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहण करे, तो इस तरह की घटनाओं में कमी आ सकती है. उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की. वहीं, खैरा बाजार की सड़क से अतिक्रमण हटाने, बालू का चालान घाट पर ही काटने, सुबह-शाम सड़क पर पानी का छिड़काव कराने व खैरा में सड़क पर ब्रेकर बनवाने तथा ट्रैक्टर पर गाना बजाने पर रोक लगाने की मांग की.
पीड़ित परिवार को मिली सहायता राशि : बीडीओ दीपचंद जोशी व अंचलाधिकारी संजीव कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि व बीस हजार रुपये पारिवारिक लाभ के रूप में मुहैया कराया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
स्थानीय प्रतिनिधियों ने प्रशासन पर लगाया मनमानी करने का आरोप
राजद नेता महेंद्र प्रसाद एवं जदयू नेता चांद रिजवी ने स्थानीय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि खैरा में सीमेंट एवं गिट्टी दुकानदार द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. लेकिन, प्रशासन इस पर कभी भी कार्रवाई नहीं करती. इससे यहां पर सड़क संकीर्ण हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version