आरा-बक्सर फोरलेन के लिए 55 गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण

आरा : बक्सर सड़क निर्माण को लेकर जिले के पांच अंचलों के 55 गांवों की 697.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गयी है. वहीं, आरा-मोहनिया फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर 24 गांवों की 125.81 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. क्या कहते हैं जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 4:38 AM

आरा : बक्सर सड़क निर्माण को लेकर जिले के पांच अंचलों के 55 गांवों की 697.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गयी है. वहीं, आरा-मोहनिया फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर 24 गांवों की 125.81 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा.

क्या कहते हैं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी
किसानों को बाजार मूल्य से चार गुना अधिक राशि दिये जाने को लेकर कार्यालय द्वारा संशोधित प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले माह से अगर एनएचएआइ से प्राक्कलन की स्वीकृति प्राप्त होती है, तो किसानों को चार गुना अधिक की दर से मुआवजे की राशि देने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
संजीव कुमार सिंह
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version