17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में ट्रक के धक्के से मौत, विरोध में जाम

सहार (भोजपुर) : आरा-सहार मुख्य मार्ग पर खैरा के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने माले के नेतृत्व में शव के साथ सड़क को जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे. इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे […]

सहार (भोजपुर) : आरा-सहार मुख्य मार्ग पर खैरा के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने माले के नेतृत्व में शव के साथ सड़क को जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे. इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी से आक्रोशित ग्रामीण उलझ पड़े,

जिन्हें स्थानीय प्रतिनिधियों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. बाद में सूचना मिलने पर पहुंचे तरारी विधायक सुदामा प्रसाद व बीडीओ दीपचंद जोशी ने लोगों को आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. गुरुवार की सुबह खैरा निवासी झपसी राम का पुत्र मनीष व छोटा भाई रंजीत बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ जाने से मनीष की मौत हो गयी़

घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, रंजीत कुमार को मामूली चोट आयी है. इस बीच नारायणपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, परंतु चालक भागने में सफल रहा. इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए यातायात को बाधित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :
घटना के बाद मनीष कुमार के पिता झपसी राम, माता मानती देवी, भाई रंजीत कुमार सहित पांचों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां मानती देवी का कहना था कि मनीष की कमाई से ही आठ परिवारों की परवरिश हो रही थी. अब पूरे परिवार का पालन-पोषण कौन करेगा. अभी तो बेटियों की शादी भी करनी है.
विधायक ने की मुआवजे की मांग : तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहण करे, तो इस तरह की घटनाओं में कमी आ सकती है. उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की. वहीं, खैरा बाजार की सड़क से अतिक्रमण हटाने, बालू का चालान घाट पर ही काटने, सुबह-शाम सड़क पर पानी का छिड़काव कराने व खैरा में सड़क पर ब्रेकर बनवाने तथा ट्रैक्टर पर गाना बजाने पर रोक लगाने की मांग की.
पीड़ित परिवार को मिली सहायता राशि : बीडीओ दीपचंद जोशी व अंचलाधिकारी संजीव कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि व बीस हजार रुपये पारिवारिक लाभ के रूप में मुहैया कराया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें