आरा : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के खेल कार्यक्रम 2016-17 के अंतर्गत जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से तीन स सात जुलाई तक वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान एवं अन्य इंडोर खेल स्थलों पर पूर्वाह्न 10 बजे से विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसके लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. उक्त जानकारी जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने दी है.
जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता 3-7 तक
आरा : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के खेल कार्यक्रम 2016-17 के अंतर्गत जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से तीन स सात जुलाई तक वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान एवं अन्य इंडोर खेल स्थलों पर पूर्वाह्न 10 बजे से विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसके लिए आवश्यक सभी […]
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अनुमति से जिले के सभी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों कें प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दिया गया है और यह निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा किसी-न-किसी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनिवार्यता सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय की प्रतिभागिता किसी भी खेल विधा में नहीं होगी, वहां के प्रधानाध्यापक व शारीरिक शिक्षा शिक्षक इसके लिए दोषी माने जायेंगे. इसके लिए उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ज्यादा से ज्यादा स्कूलों की प्रतिभागिता के लिए प्रतिबद्धता के कारण खिलाड़ियों को खेल में भागीदारी बढ़ाने के लिए ऐसा निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है