छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण समारोह आज

आरा : मालती तकनीकी एवं सामाजिक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित डॉक्टर पीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण, महादेवा में 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण उपरांत 19 जून को प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन होगा. यह जानकारी संस्थान के सचिव सत्य प्रकाश ने दी. उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र का वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आरा विधायक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 4:39 AM

आरा : मालती तकनीकी एवं सामाजिक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित डॉक्टर पीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण, महादेवा में 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण उपरांत 19 जून को प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन होगा. यह जानकारी संस्थान के सचिव सत्य प्रकाश ने दी.

उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र का वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आरा विधायक डॉ अनवर आलम, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीताराम सिंह एवं एमडी मालती गुप्ता होंगे. उन्होंने कहा कि यह संस्थान विगत 12 वर्षों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देता आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version